छत्तीसगढ़ का संपूर्ण लोक कला दर्शन
लोक कलाकार .com
लोक कलाकार.com
lokkalakar.com छत्तीसगढ़ी कला व कलाकारों के सहयोग के लिए एक पहल है | इसे नए कलाकार के गीत संगीत सिखने में सहयता के उद्येश्य से बनाया गया है | यहां छत्तीसगढ़ कला जगत के सभी पारम्परिक गीत संगीत के पद्धति जैसे जस गीत, सुवा, कर्मा, ददरिया, फाग गीत, छत्तीसगढ़ के रामायण, फ़िल्मी, गौरी गौरा, राउत नाचा, दोहा, बिहाव गीत, पंथी, पंडवानी, सोहर व अन्य सभी गीतों का विश्लेषण भी करने का प्रयास किया गया है | लोक कलाकार एक सुरुआत है जो आगे चल कर कलाकारों तथा कलाप्रेमी को डिजिटल रूप से जोड़ने ले लिए कार्य करेगा |
यहाँ लिखे गये गीतो के लिरिक्स केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए हैं । हम सभी छत्तीसगढ़ के कलाकारों का आदर करते हैं और हम किसी कॉपीराइट उल्लंघन को बढ़ावा नहीं देते हैं, यदि आप संगीत का आनंद लेते हैं तो कृपया संबंधित कलाकारों का समर्थन करें और मूल संगीत को गाना, जियोसावन, आईट्यून्स आदि जैसे कानूनी संगीत प्रदाताओं से खरीदें। गाने के मालिक हमसे Contact Us पर संपर्क कर सकते हैं। गीत के बोल व यहा अपलोड लिरिक्स के शब्द में अंतर हो सकता है हम सत्य होने के दावा नहीं करते| हमारे पोर्टल पर अपलोड किसी भी छत्तीसगढ़ी गीतों के लिरिक्स या इनसे जुडी कोई सामग्री के विषय में 72web.developer@gmail.com पर मेल करे , हम निश्चित रूप से 48 घंटों के भीतर जवाब देंगे।