कलयुग में काली अवतरही पापी मन के नाश ला करही

कलयुग में काली अवतरही पापी मन के नाश ला करही

2 बार देखा गया

इस लिरिक्स का आनंद ले हमारे LYRICG मोबाइल एप्प के साथ प्ले स्टोर से अभी इनस्टॉल करे

कलयुग में काली अवतरही

पापी मन के नाश ला करही

ये देकलयुग में काली अवतरही

पापी मन के नाश ला करही

जे दिन पाप के डबरी

जे दिन पाप के डबरी

नंदिया जईसे छलकही

कलयुग में

कलयुग में काली अवतरही

पापी मन के नाश ला करही

जे चाउर में गोटी मिला के पइसा ला कमाथे

अपन खाथे बने बने अउ घिनहा ला खवाथे

धरम करईया बचही

धरम करईया बचही पाप करइया मरही

कलयुग में

झूठ भरे हे पापी मन के पेट के भीतर में

तेकरे सेती पेट फूलत हे दिखत हे उपर में

ऐकर सजा ल भुगतही

ऐकर सजा ल भुगतही खटिया मा वो पचही

कलयुग में

नेता मन हा सादा सादा कपड़ा ला बनवाये

करिया धन ला अंदर कर के हाथ ला हिलाये

भाषण म मन ला हरही

भाषण म मन ला हरही खुरसी बर सबो लड़ही

कलयुग में

जइसे महिसासुर के वध ला दुर्गा मा करे हे

पाप के गघरी भरे ले काली रूप धरे हे

काल के आगी मा जरही

काल के आगी मा जरही नई लागे छेना खरही

कलयुग मे

जे दिन पाप के डबरी नंदिया जईसे छलकही

कलयुग में

कलयुग में काली अवतरही

पापी मन के नाश ला करही

✍ लेखक: दुकालू यादव

🎤 प्रस्तुतकर्ता: -

📢 अपने बिज़नेस, यूट्यूब चैनल, या ब्रांड का प्रमोशन करवाएँ!

अगर आप अपने चैनल, कला मंच, रामायण मंडली, धुमाल, बाजा, प्रोडक्ट, सर्विस या किसी भी प्रकार के विज्ञापन को बड़ी ऑडियंस तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट पर आसानी से विज्ञापन दे सकते हैं। बेहतर पहुँच, सस्ता रेट और 100% ऑर्गेनिक यूज़र्स!

  • 🎯 Youtube चैनल प्रमोशन
  • 🎯 पर्सनल या संस्था का प्रमोशन
  • 📈 बिज़नेस / स्टार्टअप विज्ञापन
  • ⭐ वेबसाइट / ऐप प्रमोशन
  • 🏷️ पेड बैनर, कार्ड और Native Ads उपलब्ध
  • 💬 डायरेक्ट यूज़र एंगेजमेंट और बेहतर रीच
✍️ इस वेबसाइट पर अपनी लिरिक्स लिखें!

क्या आप एक सिंगर या लेखक हैं या लिरिक्स लिखने का शौक रखते हैं? अपनी लिरिक्स शेयर करें और हजारों लोगों तक पहुँचें। अपनी रचनात्मकता को एक नया मंच दें और अपने लेखन से लाखों लोगों को प्रेरित करें।

  • ✍️ आसान और तेज़ लिरिक्स लेखन
  • 📝 अपनी रचनाएँ सहेजें और संपादित करें
  • 👥 बड़ी ऑडियंस तक अपनी लिरिक्स पहुँचाएँ
  • ⭐ अपने लेखन कौशल को बढ़ावा दें
  • 🎵 संगीतकारों और गायकों से जुड़ें
  • 💬 अपने फैन्स से सीधा जुड़ाव बनाएँ

Search CG Song Lyrics

संबंधित लिरिक्स