जगमग जगमग दीया बरत हे
अंबा के आरती होवै हो माँ
कंचन के थारी मा धूप कपूर धर
माटी के दीया जलायेव
पान फूल नरियर माता ध्वाजा सुपारी
तोरे चरण मा चघायेव
हो बाजे ढोल शंख नंगारा
हो बाजे ढोल शंख नंगारा
घंटा बाजत हे
अंबा के आरती हावै हो माँ
बईठे आसन में माता दुर्गा भवानी
सोला सिंगार अंग साजे
जम्मो परानी उतारे अंबा के आरती
झूमर झूमर सब नाचे
हो पा के दर्शन दाई के
पा के दर्शन दाई के
नैना भरत हे
अंबा के आरती हावै हो माँ
विपदा बाधा हर लेबे जग के महतारी
अन धन भंडार घर भर दे
अमरित बरसाबे मया के मउरे फूलवारी
बस अतका किरपा कर दे
हो प्रेमे पूरन हा माता
प्रेमे पूरन हा माता
पउरी परत हे
अंबा के आरती हावै हो माँ
अंबा के आरती हावै हो माँ
अंबा के आरती हावै हो माँ
अंबा के आरती हावै हो माँ
✍ लेखक: पूरण साहू
🎤 प्रस्तुतकर्ता: SUNDRANI
अगर आप अपने चैनल, कला मंच, रामायण मंडली, धुमाल, बाजा, प्रोडक्ट, सर्विस या किसी भी प्रकार के विज्ञापन को बड़ी ऑडियंस तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट पर आसानी से विज्ञापन दे सकते हैं। बेहतर पहुँच, सस्ता रेट और 100% ऑर्गेनिक यूज़र्स!
क्या आप एक सिंगर या लेखक हैं या लिरिक्स लिखने का शौक रखते हैं? अपनी लिरिक्स शेयर करें और हजारों लोगों तक पहुँचें। अपनी रचनात्मकता को एक नया मंच दें और अपने लेखन से लाखों लोगों को प्रेरित करें।
Search CG Song Lyrics