धीरे धीरे रेंगव हो दुलहा बाबू
हमर नोनी के कुंवर कुंवर पांवे हो
धीरे धीरे पलन धरो हो कुंवर बाबू
तुंहर रनिया के अंग झन डोले हो
मधुर मधुर पग धरौ हो दुलही नोनी
तुंहर रजवा के अंग झन डोलै हो
मधुर मधुर पग धरौ हो दुलही नोनी
तुंहर रजवा के अंग झन डोलै हो
पहली भांवर पर गे
कोख म पालेंव नव महिना ले राखेंव हो
दुजे भांवर बेटी
गोरस पियाएंव तोला कोरा म खेलाएंव
तीजे चौथे वो नोनी खेले कुदे
अंगना वो लिखे पढ़े अंगना
पंचमी सिखाएंव रांधे गढ़े बर
बेटी छट आगे तोर सजना
सात भांवर परगे अब चल देबे बेटी
सात जनम बर तैं पिया के गांवे हो
धीरे धीरे पल धरो हो कुंवर बाबू
तुंहर रनिया के अंग झन डोले हो
तुंहर रनिया के अंग झन डोले हो
तुंहर रनिया के अंग झन डोले हो
✍ लेखक: उत्तम तिवारी
🎤 प्रस्तुतकर्ता: KK CASSETTE
अगर आप अपने चैनल, कला मंच, रामायण मंडली, धुमाल, बाजा, प्रोडक्ट, सर्विस या किसी भी प्रकार के विज्ञापन को बड़ी ऑडियंस तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट पर आसानी से विज्ञापन दे सकते हैं। बेहतर पहुँच, सस्ता रेट और 100% ऑर्गेनिक यूज़र्स!
क्या आप एक सिंगर या लेखक हैं या लिरिक्स लिखने का शौक रखते हैं? अपनी लिरिक्स शेयर करें और हजारों लोगों तक पहुँचें। अपनी रचनात्मकता को एक नया मंच दें और अपने लेखन से लाखों लोगों को प्रेरित करें।
Search CG Song Lyrics