चले काली कराली मरघट वाली
दानव के संग में लड़ने को
ये चले काली कराली मरघट वाली
दानव के संग में लड़ने को
अरे दानव के संग में लड़ने को
दानव के संग में लड़ने को
दानव के संग में लड़ने को
चले काली कराली मरघट वाली
दानव के संग में लड़ने को
ये चले काली कराली मरघट वाली
दानव के संग में लड़ने को
रात अंधियारी बिजली चमके
धर के खप्पर काली भड़के
दुनो आंखी के पुतरी छटके
जब धरती मे पांव हे पटके
दिखे रूप बिकराली जीभ लाली लाली
दानव के संग में लड़ने को
अरे काली कराली मरघट वाली
दानव के संग में लड़ने को
बैरी दानव भाग ना पाये
रण भुंईया मे काली कुदाये
काल के मुंह में जो भी आये
कालरात्री के मुंह में समाये
माई हे शक्ति शाली हे परलय वाली
दानव के संग में लड़ने को
चले काली कराली मरघट वाली
दानव के संग में लड़ने को
जब काली माँ त्रिशुल चलाये
रक्तबीज के मुड़ ला उड़ाये
बिकट रूप महाकाली बनाये
तब शिव शंकर पग गिर जाये
प्रेम बजाये ताली छाये खुशहाली
दानव के संग में लड़ने को
चले काली कराली मरघट वाली
दानव के संग में लड़ने को
दानव के संग में लड़ने को
दानव के संग में लड़ने को
चले काली कराली मरघट वाली
दानव के संग में लड़ने को
चले काली कराली मरघट वाली
दानव के संग में लड़ने को
जय काली जय काली काली माँ
जय काली जय काली काली माँ
✍ लेखक: दुकालू यादव
🎤 प्रस्तुतकर्ता: KK CASSETTE
अगर आप अपने चैनल, कला मंच, रामायण मंडली, धुमाल, बाजा, प्रोडक्ट, सर्विस या किसी भी प्रकार के विज्ञापन को बड़ी ऑडियंस तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट पर आसानी से विज्ञापन दे सकते हैं। बेहतर पहुँच, सस्ता रेट और 100% ऑर्गेनिक यूज़र्स!
क्या आप एक सिंगर या लेखक हैं या लिरिक्स लिखने का शौक रखते हैं? अपनी लिरिक्स शेयर करें और हजारों लोगों तक पहुँचें। अपनी रचनात्मकता को एक नया मंच दें और अपने लेखन से लाखों लोगों को प्रेरित करें।
Search CG Song Lyrics