काली काली महाकाली
कौन देश की रहने वाली
उनके सातो भद्रकाली
उनके हाथ में नीबू की डाली
बोध असानी सिंह पर चली
ज्वालामुखी रेनुका आई
कलकल कलकल आयी मेरी
काली माई काली माई
काली माई काली माई
जय काली माँ खप्पर वाली जोता वाली माँ
जय काली माँ खप्पर वाली शेरावाली माँ
अंटागढ़ वाली दाई अंटागढ़ वाली वो 2
चमचम चमके तलवार
काल के काली कंकाली महाकाली वो
दानव के करे संघार
बीता भर जीभ लांमे चुंदी घम घम ले
पहिरे मुड़ी के माला दिखे दम दम ले
पिये लहू लाली दाई पिये लहू लाली वो 2
प्यासे ला मिले पानी धार
काल के काली कंकाली महाकाली वो
दानव के करे संघार
आंखी ले आगी उलगे खाड़ा ला किंजारे
धान लुऐ कस माता कचकच काट डारे
चंडी खप्पर वाली दाई चंडी खप्पर वाली वो 2
हाथ म धरे हस कटार
काल के काली कंकाली महाकाली वो
दानव के करे संघार
कटकट कटकट कटकट दांत कटरत हे
झरफर झरफर झरफर झरफर रन मां किंजरत हे
काली किरपाली दाई काली किरपाली वो 2
पूरन करत हे जोहार
काल के काली कंकाली महाकाली वो
दानव के करे संघार
✍ लेखक: पूरन साहू
🎤 प्रस्तुतकर्ता: SUNDRANI
अगर आप अपने चैनल, कला मंच, रामायण मंडली, धुमाल, बाजा, प्रोडक्ट, सर्विस या किसी भी प्रकार के विज्ञापन को बड़ी ऑडियंस तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट पर आसानी से विज्ञापन दे सकते हैं। बेहतर पहुँच, सस्ता रेट और 100% ऑर्गेनिक यूज़र्स!
क्या आप एक सिंगर या लेखक हैं या लिरिक्स लिखने का शौक रखते हैं? अपनी लिरिक्स शेयर करें और हजारों लोगों तक पहुँचें। अपनी रचनात्मकता को एक नया मंच दें और अपने लेखन से लाखों लोगों को प्रेरित करें।
Search CG Song Lyrics