अईसे जगजननी हो मईया अईसे जगजननी

अईसे जगजननी हो मईया अईसे जगजननी

14 बार देखा गया

इस लिरिक्स का आनंद ले हमारे LYRICG मोबाइल एप्प के साथ प्ले स्टोर से अभी इनस्टॉल करे

अईसे जगजननी हो मईया

अईसे जगजननी

हो अईसे जगजननी हो मईया

अईसे जगजननी

हो दुर्गा सिंगार सजाऐ हो

दुर्गा सिंगार सजाऐ

अईसे जगजननी हो मईया

अईसे जगजननी

यहो मुड़ मा मुकुट मांग मणि साजे

मोतियन झूल सुहाऐ

यहो माथ में सुग्घर रतन के टिकली

दमक दमक रही जाऐ

यहो कान म खिनवा करन फूल

कुण्डल के शोभा छाऐ

यहो नाक में फूल्ली नथबुलाक अऊ

नख बेसर हे सजाऐ

हो काजर ला आँखी में अंजाऐ

काजर ला आँखी में अंजाऐ

अईसे जगजननी हो माया

अईसे जगजननी

हो गल में हसली कंठा माला

फूल के गजरा भाऐ

यहो दुलरी तिलरी चौलरी माला

नाभी तक ओरमाऐ

यहो रतन मणि पुखराज नगीना

सब गहना में गथाऐ

यहो आठो अंग बिजली अस चमके

देखत आँखी चौंधाऐ

हो तीनो लोक शोभा बगराऐ

तीनो लोक शोभा बगराऐ

अईसे जगजननी हो माया

अईसे जगजननी

हो आठो बाह में नांग मोर अऊ

पहुटा बाजू बंधाऐ

यहो मरवा में पहूंची ककनी बनुरिया

कडा हरईया भाऐ

यहो हरियर हरियर चूरी बीच में

पटा हा दमकत जाऐ

यहो ठेवराही भंवराही लपेटा

अंगरी में मुंदरी सुहाऐ

हो ओरमा झोरमा साज सजाऐ

ओरमा झोरमा साज सजाऐ

अईसे जगजननी हो माया

अईसे जगजननी

यहो कनिहा मे हे पटा करधनी

जेमा घूंघरू गुहावै

यहो गोड में चुड़ा तोरा पैजन

पैरी बाजत हावै

यहो रूनझुन रूनझुन शब्द उठो तब

तीनो लोक मोहावै

यहो अंगरी में चुटकी अऊ बिछिया

अंगठा में अनवट भाऐ

हो देख रतिहा अपसरा मोहाऐ वो

देख रतिहा अपसरा मोहाऐ

अईसे जगजननी हो माया

अईसे जगजननी

यहो सब देवता के अंश ले सिरजे

जब दुर्गा महरानी

यहो देईस हिमांचल छिर सागर मन

गहना आनी बानी

यहो शेष नांग हर घलो मगन हो

देईस चिनहा निशानी

यहो ताश विदेशी का बरिनै तब

थक गे ज्ञानी ध्यानी

हो अजय अग माता के कहानी

अजय अग माता के कहानी

अईसे जगजननी हो माया

अईसे जगजननी

हो दुर्गा सिंगार सजाऐ हो

दुर्गा सिंगार सजाऐ

अईसे जगजननी हो मईया

अईसे जगजननी

✍ लेखक: अजय उस्ताद

🎤 प्रस्तुतकर्ता: रामकुमार साहू

📢 अपने बिज़नेस, यूट्यूब चैनल, या ब्रांड का प्रमोशन करवाएँ!

अगर आप अपने चैनल, कला मंच, रामायण मंडली, धुमाल, बाजा, प्रोडक्ट, सर्विस या किसी भी प्रकार के विज्ञापन को बड़ी ऑडियंस तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट पर आसानी से विज्ञापन दे सकते हैं। बेहतर पहुँच, सस्ता रेट और 100% ऑर्गेनिक यूज़र्स!

  • 🎯 Youtube चैनल प्रमोशन
  • 🎯 पर्सनल या संस्था का प्रमोशन
  • 📈 बिज़नेस / स्टार्टअप विज्ञापन
  • ⭐ वेबसाइट / ऐप प्रमोशन
  • 🏷️ पेड बैनर, कार्ड और Native Ads उपलब्ध
  • 💬 डायरेक्ट यूज़र एंगेजमेंट और बेहतर रीच
✍️ इस वेबसाइट पर अपनी लिरिक्स लिखें!

क्या आप एक सिंगर या लेखक हैं या लिरिक्स लिखने का शौक रखते हैं? अपनी लिरिक्स शेयर करें और हजारों लोगों तक पहुँचें। अपनी रचनात्मकता को एक नया मंच दें और अपने लेखन से लाखों लोगों को प्रेरित करें।

  • ✍️ आसान और तेज़ लिरिक्स लेखन
  • 📝 अपनी रचनाएँ सहेजें और संपादित करें
  • 👥 बड़ी ऑडियंस तक अपनी लिरिक्स पहुँचाएँ
  • ⭐ अपने लेखन कौशल को बढ़ावा दें
  • 🎵 संगीतकारों और गायकों से जुड़ें
  • 💬 अपने फैन्स से सीधा जुड़ाव बनाएँ

Search CG Song Lyrics

संबंधित लिरिक्स